इतिहास
show vanshavali
इगलास गाँव का इतिहास
इगलास गाँव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का एक छोटा सा कस्बा है। यह जिला मुख्यालय से 24 किलो मीटर दूर स्थित है। इसके पूर्व में लालपुर, बिशावली, भीलपुर, पश्चिम में सेवनपुर, चरोली, उत्तर में तेहरा और दक्षिण में टकापुर गाँव की सीमा लगती है। इस कस्बे की आबादी लगभग 30000 लोगों की है जिसमें लुहाच, ठेनुआ और ठकरेले समुदाय मुख्य हैं।
गहना गाँव की वंशावली की पीढ़ी संख्या 36 से उदय राज लुहाच 1977 ईस्वी में सपरिवार यहाँ आकर बस गया। उदय राज ने मेहनत करके यहाँ 150 बीघा जमीन खरीद ली। इगलास में इस समय लुहाच परिवार की 39 वीं पीढ़ी चल रही है।